बेंगलुरु: कर्नाटक के एक निजी कॉलेज में नकल रोकने के लिए एक विचित्र तरीका अपनाया गया है। कुछ लोग इसे मज़ेदार भी कह सकते हैं लेकिन यह बेहद ही चौंकाने वाली घटना है। छात्रों को नकल करने से रोकने के लिए परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कागज के डब्बे पहना दिए गए। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉलेज को अब विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी कॉपी में न झांक सकें स्टूडेंट
दरअसल परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स के सिर पर कार्डबोर्ड बॉक्स (डिब्बे) पहना दिए। जिससे वो सिर्फ कॉपी पर देख सकें. ये सिर्फ इसलिए किया गया ताकि स्टूडेंट बगल वाले स्टूडेंट की कॉपी में न झांक सकें। साथ ही मुंह की तरफ गत्ते में वर्गाकार छेद किया गया था ताकि स्टूडेंट्स सवाल देख सकें और जवाब लिख सकें। एग्जाम के दौरान नकल न कर पाएं इसके लिए क्लास में मौजूद टीचर खास निगरानी करतीं रहीं।
ये है वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस निजी कॉलेज में पिछले साल खूब नकल चली थी, इसलिए कॉलेज प्रशासन ने इस बार नकल रोकने के लिए यह तरीका निकाला।
शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट
इस घटना की तस्वीर मीडिया में आने के बाद कर्नाटक सरकार ने कॉलेज से जवाब मांग लिया है। वहीं कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने नकल रोकने के लिए ऐसी व्यवस्था को निंदनीय बताया है।