दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के आगामी लोकसभा चुनाव में अपने सक्रिय राजनीति करियर का आगाज किया है। लेकिन इस दौरान कन्हैया कुमार पर दिल्ली पुलिस ने हाल ही में उनके ख़िलाफ़ राजद्रोह का एक मामला भी दर्ज किया था. इस मामले की अगली सुनवाई 6 फ़रवरी को होनी है। गौरतलब है कि फ़रवरी 2016 में कुमार पर जेएनयू में हुए एक विरोध प्रदर्शन में भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप लगे थे। अब कन्हैया कुमार के धर्म पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में हिंदूवादी संगठनों और दक्षिणपंथी झुकाव वाले कई सोशल मीडिया पर जो पर कन्हैया कुमार से जुड़ी एक वीडियो शेयर की जा रही है। जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि कन्हैया कुमार कह रहे हैं कि वह एक मुसलमान है। इस वीडियो का कैप्शन यह रखा गया है कि “कन्हैया कुमार का सच सामने आ चुका है. वो एक मुस्लिम हैं और हिंदू नाम रखकर लोगों को बेवक़ूफ़ बना रहा है. बंद दरवाज़ें में हुई एक बैठक में उसने अपना धर्म बताया है. वो एक मुस्लिम है. इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करके उसका सच सबके सामने लाएं.”

अब सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे इस वीडियो की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। दरअसल जब इस वीडियो की जांच की गई तो उसमें पता चला कि वायरल क्लिप में पूरा सच नहीं दिख रहा है। ये क्लिप कन्हैया कुमार के एक लंबे भाषण का हिस्सा है। ये भाषण उन्होंने एक इवेंट “डायलॉग विथ कन्हैया कुमार” में दिया था। इस भाषण में कन्हैया ने मोदी राज में धर्म को लेकर होने वाली राजनीति पर बात की है, साथ ही उन्होंने ये बताया है कि भारत सभी व्यक्तियों और मज़हबों का देश क्यों है।

कन्हैया कुमार
बीबीसी की खबर के मुताबिक, इसी बारे में बात करते हुए कन्हैया ने देश के पहले शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आज़ाद के शब्द दोहराते हुए ये बात कही थी। लेकिन दक्षिणपंथी संगठनों ने कन्हैया को निशाना बनाने के लिए ऐसी झूठी खबरें फैलाने का काम किया है। उस वायरल क्लिप में कुमार अपनी बात समझाने के लिए आज़ाद के वही शब्द दोहरा रहे है। बहुत ही होशियारी से क्लिप को एडिट कर ये दिखाया गया है कि कन्हैया ख़ुद के शब्द बोल रहे हैं, ना कि आज़ाद के शब्द दोहरा रहे हैं। गौरतलब है कि अबुल कलाम आज़ाद ने हमेशा हिंदू-मुस्लिम एकता की बात की और वो भारत के बंटवारे के भी ख़िलाफ़ थे।
Generique Tadalis Sx Canada viagra Prix Boite De Propecia En Pharmacie
Cheap Price Viagra viagra online pharmacy Priligy Mutuabile Generic Viagra Overnite No Perscription
Pcm Pharmacy Cialis Sans Ordonnance Forum zoloft without a prescription Cialis Generico Controindicazioni Cephalexin Food Interactions Comprar Cialis Calidad
Will Amoxicillin Heal Tooth Abscess fedex isotretinoin 10mg cash delivery amex accepted – isotretinoin website Can You Buy Lexapro 10 Mg Pflanzliches Viagra Nebenwirkungen