भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद वनडे सीरीज भी जीतने उतरी है।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में केएल राहुल (नाबाद 75) की 13वीं फिफ्टी और जडेजा के साथ 104 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी ने अहम योगदान दिया। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने नाबाद 45* रन बनाए। दो विकेट लिए और एक शानदार कैच पकड़ा।
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 16 के स्कोर पर 3 अहम विकेट गंवा दिए थे। तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाज़ी के सामने पहले ईशान किशन, फिर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अपनी विकेट गंवा दी, उसके कुछ ही देर बाद सुभमन गिल स्टॉइनिश की गेंद आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पंड्या और राहुल की साझेदारी कुछ देर तक चली उसके बाद पंड्या भी स्टॉइनिश के शिकार बने। इसके बाद राहुल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए लक्ष्य की तरफ लेकर जाने का काम किया, जिसमें उन्हें रवींद्र जडेजा का बखूबी साथ मिला।
इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की एक विकेट गिरने के बाद मिचेल मार्श की 81 रनों के पारी के दम पर साधी शुरुआत की, उसके बाद मोहम्मद शमी और जडेजा ने माध्यम बल्लेबाजी को खत्म किया और आखिर में सिराज ने पुछल्ले बल्लेबाजो को आउट कर 200 के अंदर रोक दिया।
बता दें कि भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल बाद एकदिवसीय मैच में जीत हासिल की है। इससे पहले उसे आखिरी जीत 23 अक्टूबर 2011 को मिली थी। तब उसने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था। उसके बाद और इस वनडे से पहले भारत ने इस मैदान पर 3 एकदिवसीय मैच खेले और सभी में हार का सामना किया था।