मुंबई पुलिस के सामने पेश होने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना नर मांग समय
मुंबई, 22 दिसंबर । बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सिख समुदाय के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लिखे गए नजीबा शब्दों के संबंध में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दर्ज प्राथमिकी के संबंध में आज मुंबई पुलिस के सामने पेश होने माज़रत करते हुए कहा कि वह वर्तमान में शहर से बाहर है इसलिए पेश नहीं हो पाएगी।
अभिनेत्री के वकील रिजवान सिद्दीकी ने पुलिस को लिखित अनुरोध देकर स्थानीय खार पुलिस को इसकी सूचना दी और उपस्थिति की अगली तारीख मांगी।
रणवत के खिलाफ खार थाने में सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचानेH का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी दखें:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए-आदेश गुप्ता
बता दें कि आज वकील रिजवान सिद्दीकी ने पुलिस को लिखित अनुरोध देकर स्थानीय खार पुलिस को इसकी सूचना दी और उपस्थिति की अगली तारीख मांगी।
ये भी देखें:मंत्री अजय मिश्रा को हटाओ’ : किसानों की ‘हत्या’ मामले में विरोध जताने सड़क पर उतरा विपक्ष