नई दिल्ली: पाकिस्तान में जारी घरेलू क्रिकेट सीरीज कायदे आजम ट्रॉफी में विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रविवार को कामरान अकमल ने सेंट्रल पंजाब की ओर से खेलते हुए 157 रनों की पारी खेली। कामरान अकमल ने सेंट्रल पंजाब की ओर से खेलते हुए अपने करियर की 31वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी लगाई और ऐसा करने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बन गए। इतना ही नहीं कामरान अकमल विश्व में दूसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 31 शतक पूरे किये।
एमएस धोनी, कुमार संगाकारा जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए कामरान अकमल अब ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से भी आगे निकल चुके हैं। शनिवार को कायद-ए-आजम टूर्नामेंट में अपनी टीम सेंट्रल पंजाब के लिए खेलते हुए नॉर्थ पंजाब के खिलाफ कामरान ने 157 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। यह उनका 31वां शतक था।
बता दें कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के नाम सिर्फ 9 फर्स्ट क्लास शतक है जबकि एडम गिलक्रिस्ट के नाम 29 शतक है। इस तरह कामरान इस उपलब्धि को हासिल रकने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी जबकि दुनिया के दुस्सरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
37 साल के हो चुके कामरान अकमल पाकिस्तान की तरफ से 157 वनडे मैचों में 26 की औसत से 3236 रन बना चुके हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में खेले 57 मैचों की 92 पारी में 30 की औसत से उनके नाम 2648 रन दर्ज हैं।