राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष के नामांकन को लेकर अब सस्पेंस पैदा हो गया है। इसके देखते हुए पार्टी हाईकमान ने एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ को दिल्ली तलब किया है। कमलनाथ और गहलोत के बीच संबंध अच्छे बताए जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने दिग्विजय सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से भी बात की है। वहीं पायलट गुट के विधायक खिलाड़ी लाल ने कहा कि बच्चा भी जानता है कि अब गहलोत अध्यक्ष नहीं बन पाएंगे।
कहा जा रहा है कि कमलनाथ के अनुभव और राजनीतिक तजुर्बे को देखते हुए ही पार्टी आलाकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया है। सोनिया गांधी और कमलनाथ के बीच राजस्थान में उपजे राजनीतिक संकट को लेकर गहरी मंत्रणा हो सकती है।
दरअसल, राजस्थान में गहलोत समर्थक विधायक सचिन पायलट को सीएम के रूप में स्वीकार करने को तैयार नहीं है। वहीं, एक दिन पहले सीएम गहलोत ने कहा था कि अब हमारे हाथ में कुछ नहीं है। रविवार के बाद सोमवार को भी इस सियासी संकट को सुलझाने के लिए कांग्रेस में माथापच्ची जारी है। कांग्रेस आलाकमान इसे लेकर सक्रिय हो गई है। इस बीच सोनिया गांधी ने एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ को दिल्ली बुलाया है। एमपी में नगर परिषद चुनाव को लेकर कमलनाथ के पहले से प्रदेश में कई कार्यक्रम प्रस्तावित थे।