तमिलनाडु: लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर है. चुनावी सरगर्मियों के बीच अभिनेता नेता बने कमल हासन का एक ऐसा बयान आया है, जिस पर विवाद होने की आशंका है. कमल हासन ने तमिलनाडु में चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि भारत का पहला अतिवादी हिंदू ही था. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत का पहला अतिवादी हिंदू था, जिसका नाम है नाथूराम गोडसे. बता दें कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. बता दें कि कमल हासन ने तमिल भाषा में यह बयान दिया है, जिसका मतलब अतिवादी होता है. मगर समाचार एजेंसी एएनआई ने उसे आतंकवादी लिखा है.
चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन ने कहा “मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में मुसलमान हैं। मैं यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने यह बात कह रहा हूं कि स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था और उसका नाम है नाथूराम गोडसे था।”
अभिनेता से राजनीति में कमल हासन ने पिछले साल ही कदम रखा था। उन्होंने मक्कल निधि मैय्यम पार्टी की स्थापना की थी। उन्होंने कहा था कि ग्रामीण तमिलनाडु के विकास और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान में रखकर पार्टी की स्थापना की है।
उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का भी ऐलान किया था। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मक्कल नीधि मय्यम का घोषणापत्र और उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कमल हासन ने कहा था कि सभी उम्मीदवार उनके चेहरे हैं। उन्होंने कहा था कि मुझे रथ खींचने वाला बनने से बेहतर रथ बनने में गर्व होगा।