नई दिल्ली : कमल हासन की अगुआई वाली मक्कल निधि मय्यम ने भी तमिलनाडु और पुडुचेरी में होने वाले चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
हासन की पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए ढेर सारी शर्ते रखी हैं, इसके तहत जिस किसी को भी एमएनएम का टिकट चाहिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके अलावा उन्हें फॉर्म भरते समय 25 हजार रुपये की फीस भी देनी होगी.
ये भी पढ़ें : लेख : क्यों अर्थव्यवस्था के मामले में भारत बांग्लादेश से नीचे 161 वें पायदान पर है? : रवीश कुमार
पार्टी ने सोमवार को टिकट के लिए नियम और शर्तों की घोषणा की, एमएनएम की तरफ से कहा गया है रविवार यानी 21 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी.
इसके अलावा ये भी कहा गया है कि पार्टी के सदस्यों के अलावा दूसरे लोग भी टिकट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, साथ ही कहा गया है कि सारे मापदंडों पर खरे उतरने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिए जाएंगे.
एमएनएम ने सर्वसम्मति से कमल हासन को पार्टी से संबंधित किसी भी मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया.
पार्टी ने कहा कि इसमें चुनावी गठबंधन, चुनाव की रणनीति बनाने और उम्मीदवारों के चयन समेत अन्य सभी मामले शामिल हैं, जिन पर वह निर्णय ले सकते हैं, अगले दो महीनों में राज्य विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मक्कल नीधि मईयम पार्टी को ‘टॉर्च’ चुनाव चिह्न दिया है, पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव भी ‘टॉर्च’ चिह्न पर लड़ी थी और उसे 3,77 प्रतिशत वोट मिले थे.
एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने दिसंबर में अपना प्रचार अभियान शुरू किया था और प्रचार अभियान के पहले चरण में तमिलनाडु के कई क्षेत्रों का दौरा किया,