नई दिल्ली : कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधायकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जरूरी है, इसके साथ ही उन्होंने इसी को लेकर मीडिया से चर्चा के दौरान राहुल गांधी को अल्पज्ञानी बताते हुए तंज भी किया.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा राहुल गांधी को जो पर्ची पकड़ा दो, वहीं पढ़ देते हैं, कोई गलत स्लिप उनके पास पहुंच जाए, तो वे उसे भी पढ़ जाते हैं.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि राहुल गांधी ने जिस जमीन को लेकर बात कही, उन्हें ही नहीं पता कि उनके नानाजी के समय युद्ध कर चाइना ने उसे कब्जा कर लिया था, ये सब अल्पज्ञान के लक्षण हैं.
उन्हें जो पर्ची उन्हें दी गई, वही वे पढ़ गए, उनके यहां कोई प्रशिक्षण नहीं होता, कई बार गलत पर्ची आ जाती है तो वे उसे भी पढ़ देते हैं, ये संसद का अपमान है, राहुल गांधी के ‘हम दो, हमारे दो’ वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वे भी शुरू से हम दो हमारे दो ही हैं, वे कौन से ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ें : दुनिया भर में ‘दृश्यम’ के बढ़ते फैनडम से जुड़े 5 कारण !
विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में आए विधायकों से मैंने पूछा कि 10-20 साल के अनुभव में कभी ऐसा प्रक्षिशण रहा, तो बताइये, उन्होंने कहा – कभी नहीं, तो देखिए अन्य दल और हमारे दल में यही अंतर है कि यहां सबको प्रशिक्षण दिया जाता है, यह राष्ट्रीय स्तर तक के कार्यकर्ताओं को भी दिया जाता है.