नई दिल्ली: नाथूराम गोडसे पर बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के दिए बयान के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी का बयान सामने आया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘गोडसे ने गांधी के शरीर की हत्या की थी, लेकिन प्रज्ञा जैसे लोग उनकी आत्मा की हत्या के साथ, अहिंसा, शांति, सहिष्णुता और भारत की आत्मा की हत्या कर रहे हैं. गांधी हर सत्ता और राजनीति से ऊपर हैं. भाजपा नेतृत्व छोटे से फायदे का मोह छोड़ कर उन्हें तत्काल पार्टी से निकाल कर राजधर्म निभाए.
कैलाश सत्यार्थी को ट्वीट कर लिखा कि गोडसे ने गांधी के शरीर की हत्या की थी, परंतु प्रज्ञा जैसे लोग उनकी आत्मा की हत्या के साथ, अहिंसा,शांति, सहिष्णुता और भारत की आत्मा की हत्या कर रहे हैं।गांधी हर सत्ता और राजनीति से ऊपर हैं।भाजपा नेतृत्व छोटे से फ़ायदे का मोह छोड़ कर उन्हें तत्काल पार्टी से निकाल कर राजधर्म निभाए। गौरतलब है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रज्ञा के बयान से किनारा कर लिया था। इतना नहीं नहीं पार्टी के कई नेताओं ने गोडसे के समर्थन में ट्वीट किया। इनमें केंद्रीय मंत्री अनंतकुमार हेगड़े और बीजेपी सांसद नलिन कुमार कटील थे।
कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान की पुरजोर निंदा की है। पार्टी ने उनकी विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में पार्टी के आधिकारिक ट्विटर और फेसबुक हैंडल की प्रोफाइल फोटो बदलकर महात्मा गांधी की तस्वीर लगा दी है। उन्होंने बीजेपी से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कल ट्वीट कर तंज कसा था कि बीजेपी,आरएसएस ‘गोड’से की जगह गोडसे के साथ हैं।