बॉलीवुड के सीनियर अदाकार और डायलॉग राइटर कादर खान अब इस दुनिया में नहीं रहे लंबी बीमारी के चलते कादर खान बीते काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो चुके थे लेकिन हाल ही में खबर सामने आई कि कनाडा के अस्पताल में भर्ती है जहां पर सांस लेने की दिक्कत हो रही थी जिसकी वजह से भक्तों ने रखा था 2 दिन पहले ऑल इंडिया रेडियो द्वारा कादर खान के निधन की खबर को गलत करार दिया था।
300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके कादर खान के निधन की खबर सुनकर पूरे बॉलीवुड में मातम के बादल छा गए हैं गौरतलब है कि कादर खान ने 90 के दशक में भतार कॉमेडी किंग दर्शकों को खूब हंसाया है इसके साथ-साथ कादर खान ने की सुपरहिट फिल्मों के लिए संवाद भी किया है।

आपको बता दें कि कादर खान का परिवार बीते 4 सालों से कनाडा में ही रह रहा था क्योंकि कादर खान के पास कनाडा की नागरिकता की कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया है कि उनके पिता का अंतिम संस्कार कनाडा में ही होगा। क्योंकि उनका सारा परिवार काफी लंबे समय से वहीँ रह रहा है, इसलिए वे सभी अंतिम क्रियाएं सिर्फ यहीं करेंगे। आपको बता दें कि अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनका जन्म 22 अक्टूबर 1937 को कादर खान का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। कादर खान का बचपन काफी उतार चढ़ाव से गुजरा है।

गौरतलब है कि कादर खान बॉलीवुड में साल 1973 से हैं। उन्होंने फिल्म ‘दाग़’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। अपने फ़िल्मी करियर में कादर खान ने हर तरह की फिल्में की. विलेन, कॉमेडियन, गंभीर किरदार से लेकर अंधे तक का रोल उन्होंने बखूबी निभाया है। आपको बता दें कि कादर खान को प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी नामक बीमारी थी, जिसकी वजह से उन्हें बैलेंस बनाने में, चलने-फिरने में दिक्कत होती थी। इसके अलावा उन्हें बोलने की बीमारी भी थी।
Auto Viagra Through The Mail Amoxicillin In Cats generic levitra 40 mg Safe Cialis Online
Viagra Ayuda Al Corazon Buy Finasteride 1mg Propecia Side Effects canadian pharmacy cialis 20mg Cialis 5 Mg Foro Worldwide Cheapeast Dutasteride Duagen Buy Oklahoma Keflex And Vaginitis
Cialis En Andorre Clobetasol Medicine Internet No Doctor viagra belgique Cheap Tretinoin Vente Viagra Sur Internet
Cialis Acheter Forum viagra Viagra Pas Marche Duprost Online Discount Free Shipping Dutasteride Real Store
Sildenafil Tab 20mg Viagra Y Cialis Tomar Juntos Best Price Viagra Usa Cialis Farmacologia