मुंबई: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले क्विज शो केबीसी के (KBC-12) सीजन को लेकर हाल ही में बड़ी जानकारी सामने आ रही है। सोनी टीवी ने अमिताभ बच्चन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कौन बनेगा करोड़पति-12 के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देते दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो में उन्होंने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में बताया है कि केबीसी-12 के रजिस्ट्रेशन कब से शुरू हो रहे हैं। उन्होंने ये जानकारी घर पर रहते हुए दी है।
ये भी पढ़ें: ओवैसी के बाद अब राहुल गांधी ने उठाए आरोग्य सेतु ऐप पर प्राइवेसी से जुड़े सवाल
हाल ही में SONY TV के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो केबीसी-12 के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देते दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन इस वीडियो में कह रहे हैं- ‘हर चीज पर ब्रेक लग सकता है।
नुक्कड़ की चाय को चाय पर होने वाली हैलो-हाय को। सड़कों के साथ यारी को, ट्रिपल सीट सवारी को। हर चीज को ब्रेक लग सकता है। ऑफिस वाली चाकरी को, आधी रात वाली तफरी को। शॉपिंग मॉल वाले प्यार को, चौराहे के यार को।’
इस वीडियो के आखिर में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ‘एक चीज को ब्रेक नहीं लग सकता। सपनों को।सपनों को उड़ान देने फिर आ गए हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन 9 मई रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर’। यानी अमिताभ बच्चन ने अपनी कविता के जरिये KBC 12 के रजिस्ट्रेशन एनाउंस कर दिए हैं, जो कि 9 मई से शुरू हो रहे हैं।
ये भी देखें: केबीसी सीजन 12 | पंजीकरण 9 मई रात 9 बजे से शुरू होंगे
इस वीडियो को अमिताभ बच्चन ने अपने घर पर रहकर ही शूट किया है। वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा है कि मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए अभी सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही रखे गए हैं। प्रोग्राम शुरू करने में 3 महीनों का समय लिया जाता है। उम्मीद है कि तब तक चीजें नॉर्मल हो जाएंगी। बता दें कि केबीसी का ऑडिशन चार पार्ट्स में होता है, रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू।