नई दिल्ली : BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश के लोग यहां आ रहे हैं और बस रहे हैं, लेकिन TMC राज्य के निवासियों को भगा रही है.
दक्षिण 24 परगना जिले में मछुआरा समुदाय के लोगों के साथ एक बैठक में नड्डा ने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा राज्य को भेजे जाने वाले अनाज को तृणमूल कांग्रेस के नेता हड़प जाते हैं.
ये भी पढ़ें : वॉर्नर ने लिखा दिल छूने वाला मैसेज, कहा- सीरीज हारने के बाद भी टी नटराजन के लिए खुश हैं
उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टतम सरकारों में से एक यहां चल रही है, यह चाल चोर की सरकार है,’ जेपी नड्डा ने आरोप लगाया.
‘बांग्लादेश से लोग यहां आ रहे हैं और बस रहे हैं, जबकि पश्चिम बंगाल के निवासियों को तृणमूल कांग्रेस राज्य से बाहर भगा रही है.’
ये भी पढ़ें : Covid Update : देश में पिछले 24 घंटे में आए 31,521 नए केस, 412 की हुई मौत
गौरतलब है कि गुरुवार को ही जेपी नड्डा के काफिले पर डायमंड हार्बर इलाके में हमला हुआ, इसके बाद कई केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने हमले की निंदा की है.
हमले के वक्त जेपी नड्डा के साथ कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे, अमित शाह ने कहा है कि हम इस मामले को देख रहे हैं.