संसद भवन में प्रवेश नहीं मिलने के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
नई दिल्ली (3 दिसंबर 2021) संसद सत्र के दौरान पत्रकारों के संसद भवन में प्रवेश पर प्रतिबंध का आज संपादकों, पत्रकारों और फोटो पत्रकारों ने विरोध किया और सरकार से मांग की कि पत्रकारों को तुरंत संसद भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए. पत्रकार यहां प्रेस क्लब में पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एकत्र हुए और क्लब में एक बैठक आयोजित करने के बाद, सरकार के कदम के विरोध में शांति मार्च निकाला जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया।
पत्रकारों ने सरकार विरोधी नारों के साथ तख्तियां लेकर संसद भवन की ओर मार्च किया, लेकिन भारी पुलिस बल के कारण पत्रकार आगे नहीं बढ़ सके और उन्हें कार्शीभून चौक पर रोक दिया गया। पत्रकारों को संसद में प्रवेश नहीं करने देने के विरोध में मार्च निकाला गया, जिसमें कई पत्रकार संगठनों ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें:अवसरवादी राजनीति करती हैं ममता बनर्जी : कांग्रेस
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, प्रेस एसोसिएशन, इंडियन वुमन प्रेस कॉर्प्स, दिल्ली जर्नलिस्ट एसोसिएशन और वर्किंग न्यूज कैमरामैन एसोसिएशन के पत्रकारों ने मार्च में भाग लिया। विरोध करने वाले पत्रकारों ने कहा कि स्थायी पास वाले पत्रकारों को पहले की तरह संसद परिसर और राज्यसभा और लोकसभा की प्रेस दीर्घाओं में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
ये भी देखें:उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में ‘ग़रीबी’ की चर्चा क्यों नहीं हो रही?
बता दें कि संसद में शीतकालीन सत्र चल रहे हैं लेकिन इस बार पत्रकारों को संसद मैं जाने की अनुमति नहीं दी गई है जिसके खिलाफ संसद सत्र के दौरान पत्रकारों के संसद भवन में प्रवेश पर प्रतिबंध का आज संपादकों, पत्रकारों और फोटो पत्रकारों ने विरोध किया और सरकार से मांग की कि पत्रकारों को तुरंत संसद भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए।