नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को गालियां और जान से मारने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। पत्रकार अभिसार शर्मा के बाद अब पूर्व पत्रकार एवं आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष भी रवीश कुमार के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने रवीश को जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है।
आशुतोष ने ट्वीट के ज़रिए कहा कि रवीश को धमकी और गाली, ये न केवल निजता पर हमला है बल्कि वो न बोले, निर्भीकता से अपनी बात न रखे, उसकी बुलंद आवाज़ को दबाने की साज़िश है। अगर रवीश को कुछ हुआ तो इसका ज़िम्मेदार कौन होगा? राजनाथ सिंह से गुज़ारिश है कि वो फ़ौरन ऐसे लोगों की पहचान कर सलाखों के पीछ भिजवायें।
आशुतोष ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, रवीश कुमार को दो तीन दिनों से फ़ोन पर गालियां दी जा रही हैं । जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं । संगठित तौर पर, एक साज़िश के तहत। ये ख़तरनाक है। रवीश ने फ़ेसबुक पर पोस्ट किया है, सब।
बता दें कि रवीश कुमार ने फेसबुक पर स्क्रीनशॉट के साथ एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि लोग उन्हें भद्दी-भद्दी गालियों के साथ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने पोस्ट के साथ धमकी देने वालों के मोबाइल नंबर साझा करते हुए लिखा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए यही लोग ज़िम्मेदार होंगे।