नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत कनौजिया को शनिवार सुबह दिल्ली में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मंडावली स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया.
प्रशांत कनौजिया की पत्नी जगीशा अरोड़ा ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रशांत को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि आरोपी पत्रकार को एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया गया। यूपी पुलिस ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्रशांत कनौजिया ने ट्विटर और फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें एक महिला सीएम ऑफिस के बाहर रिपोर्टरों से बात कर रही थी। इस वीडियों में महिला ने सीएम योगी को शादी का प्रस्ताव भेजने की बात कही थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रशांत कनौजिया ने कैप्शन में लिखा था कि इश्क छुपता नहीं छुपाने से योगी जी।
प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज राधारमण सिंह के मुताबिक प्रशांत कन्नौजिया नाम के युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। कई जगह से लगातार शिकायतें मिलने लगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े अधिकारी इस मामले में तत्काल हरकत में आए। शुक्रवार रात एसएसपी कलानिधि नैथानी को टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश जारी हुआ। क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्रा के मुताबिक हजरतगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक विकास कुमार ने तहरीर दी। जिस पर प्रशांत कनौजिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
न्यूज पोर्टल द वायर से बातचीत करते हुए प्रशांत कनौजिया की पत्नी ने कहा कि यूपी पुलिस ने उन्हें दिल्ली में उनके निवास से गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी के समय वो घर पर ही थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे हजरतगंज पुलिस स्टेशन से हैं और सड़क मार्ग से कनौजिया को लखनऊ ले जा रहे थे। यह स्पष्ट नहीं है कि यूपी पुलिस ने यह गिरफ्तारी क्यों या कैसे की है, जबकि वो दिल्ली के रहने वाले हैं।