ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों देरी से चल रही ट्रेनों के लिए पिछली सरकारें ज़िम्मेदार हैं।
दरअसल, मनोज सिन्हा इलाहाबाद से नई दिल्ली के लिए शुरु की जा रही नई ट्रेन हमसफ़र एक्सप्रेस का उद्घाटन करने संगम नगरी इलाहाबाद पहंचे थे। इस दौरान हमसफ़र एक्सप्रेस अपने उद्घाटन के दिन ही 8 मिनट देरी से छूटी।
ट्रेन के देरी से छूटने के बारे में जब पत्रकारों ने मंत्री जी से सवाल किया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए इसके लिए पिछली सरकारों को ही ज़िम्मेदार ठहरा दिया। मनोज सिन्हा के इस अटपटे बयान पर पत्रकार अभिसार शर्मा ने कटाक्ष किया है।
उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि मंत्री जी अगर देर से चल रही ट्रेन के लिए पिछली सरकारें ज़िम्मेदार हैं तो फिर आपकी सरकार कर क्या रही है?
हालांकि हमेशा की तरह मनोज सिन्हा ने यह दावा भी किया कि जल्द ही सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलेंगी और मुसाफिरों की समस्याएं दूर हो जाएंगी। लेकिन फिलहाल समस्या दूर होती नज़र नहीं आ रही।
रेलवे के ही आधिकारिक डेटा के मुताबिक फाइनैंशल इयर 2017-18 में करीब 30 फीसदी ट्रेनें देरी से चलीं। रेलवे के समयबद्धता के रेकॉर्ड की बात करें तो बीते तीन साल में यह सबसे खराब परफॉर्मेंस है।
ADVERTISEMENT