दुनिया में अपनी फील्डिंग का लोहा मनवाने वाले एक पूर्व महान साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के पद के लिए आवेदन किया है। जोंटी रोड्स ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने के लिए अपनी टोपी बीसीसीआइ के पाले में डाल दी है, जिसका ऐलान जल्द होना है।
साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व दिग्गज फील्डर जोंटी रोड्स ने जिस तरह अपने क्रिकेट करियर में अपनी फील्डिंग से सभी को अपना मुरीद बनाया था। ठीक उसी तरह वे फील्डिंग कोच के तौर पर अपनी छवि को बनाए हुए हैं। जोंटी रोड्स ने बतौर फील्डिंग कोच साउथ अफ्रीका और आइपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को अपनी सेवाएं दी हैं।
मौजूदा समय की बात करें तो टीम इंडिया के फील्डिंग को आर श्रीधर हैं, जिनका कार्यकाल 45 दिन बढ़ा दिया गया है। आर श्रीधर वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के साथ रहेंगे। इस बीच बीसीसीआइ ने हेड कोच समेत बाकी सपोर्ट स्टाफ के आवेदन जारी कर दिए हैं, जिसके लिए जोंटी रोड्स ने भी अप्लाई किया है।
मुंबई इंडियंस के कोच रहे
दक्षिण अफ्रीका का यह 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर आईपीएल में मुंबई इंडियंस का फील्डिंग कोच रह चुका है। बीसीसीआई ने विभिन्न कोच पदों के लिए आवेदन मांगे हैं जिनमें मुख्य कोच, बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच के पद शामिल हैं। आवेदन करने की समयसीमा 30 जुलाई तक है। आर श्रीधर भारत के मौजूदा क्षेत्ररक्षण कोच हैं जिनके अनुबंध को वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक 45 दिन के लिए बढ़ाया गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘हां, रोड्स ने आवेदन किया है और यह भी सही है कि वह इससे पहले किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम के कोच नहीं रहे हैं। लेकिन वह नौ सीजन से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच रह चुके हैं। कोच बनने की नियमों के अनुसार, अगर आपने किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ काम नहीं किया है, तो आईपीएल में आपका कम से कम तीन सीजन का कोचिंग का अनुभव होना चाहिए।’
अधिकारी ने कहा कि मुंबई इंडियंस के साथ उनके काम करने का मतलब है कि वह भारतीय खिलाड़ियों के कामकाज को समझते हैं। इस समय आर. श्रीधर भारतीय टीम के फील्डिंग कोच हैं और विश्व कप समाप्त होने के बाद उनके अनुबंध को 45 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।