लखनऊ में जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की संयुक्त बैठक
लखनऊ:जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के संयुक्त बैठक लखनऊ के होटल अमारा के टेरेस बैंकवेट में की गई,बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव ( संगठन ) दिनेश दूबे ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सभी सदस्यों का अभिवादन किया एवं कहा कि पूर्व सूचित योजना के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाना तय हुआ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव किया गया तथा श्री गौरी शंकर दीक्षित को जनता पार्टी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नामित किया गया ।
ये भी देखें:दिल्ली सरकार जल बोर्ड में 60 हज़ार करोड़ रुपये का कोई हिसाब क्यों नहीं दे रही है
उन्होंने कहा किउत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष का नाम का प्रस्ताव राकेश मणि त्रिपाठी राष्ट्रीय महासचिव जनता पार्टी द्वारा किया गया जिसका अनुमोदन सभी सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया प्रस्ताव संख्या एक- श्री राकेश मणि त्रिपाठी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया ,जिसे सभा अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों द्वारा हाथ उठा कर के सर्वसम्मति से पास किया गया ।प्रस्ताव नंबर दो- श्री गौरी शंकर दीक्षित जी को यह अधिकार दिया गया कि वह उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन करने के लिए अधिकृत है ।
प्रस्ताव संख्या तीन- जनता पार्टी के दिवंगत नेताओं सहित करोना एवं किसान आंदोलन में मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया सभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रगान किया गया ।
ये भी देखें:आक्सीसन से नहीं हुई यूपी में किसी मरीज की मौत योगी के मंत्री के बयान पर पढ़िये कुमार विश्वास का ट्वीट
इसी के साथ सभा का समापन हुआ तथा सभा के उपरांत पधारे जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार रामकिंकर झा के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया और सुभकामनाएँ दी।