नई दिल्ली : अमेरिका के नवविर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की टीम में भारतीय मूल के लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसी श्रृंखला में एक नया नाम भारत के कश्मीर में जन्म लेने वाली समीरा फ़ाज़िली का है.
समीरा बराक पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी काम कर चुकी हैं, व्हाइट हाउस की आर्थिक टीम ने अमेरिकी नस्लीय धन अंतर को बंद करने के लिए काम करने के अनुभव के चलते समीरा को अपने साथ जोड़ा है.
समीरा फ़ाज़िली नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल की उप निदेशक होंगी जो विनिर्माण और नवाचार और घरेलू स्तर पर प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित करेगा.
ये भी पढ़ें : कोरोना से बीमार कई साथी अस्पताल से घर लौटे ही नहीं : पीएम मोदी
ब्लूमबर्ग न्यूज को दिए एक बयान में जो बाइडन ने कहा कि देश के सामने कई चुनौतियों से जूझ रहे अमेरिकियों को बेहतर परिणाम देने के लिए हमें एक अनुभवी.
नए विचारों वाली और श्रेष्ठ टीम की जरूरत होगी, बाइडन ने ब्लूमबर्ग न्यूज को दिए बयान में टीम की प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि आज जिन नीति निर्माण करने वाले नेताओं की घोषणा की गई है.
वे निपुण लोक सेवक हैं जो इस देश के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए तैयार हैं, वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि हमारी नीति का एजेंडा अमेरिकी लोगों के लिए परिवर्तन लाने में प्रभावी हो.
समीरा फ़ाज़िली जो बायडन की टीम में शामिल होने से पहले अमेरिका में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रह चुकी हैं.
इससे पहले समीरा फ़ाज़िली फेडरल रिजर्व बैंक अटलांटा की डायरेक्टर ऑफ इंगेजमेंट फॉर द कम्यूनिटी एंड इकोनॉमिक डेवलेपमेंट थीं.
इससे पहले समीरा फ़ाज़िली व्हाइट हाउस में नेशनल इकॉनोमिक काउंसिल में ही सीनियर एडवायजर रही थीं.
ये भी पढ़ें : Sapna Choudhary ने बेटे के नाम को रखा है बेहद सीक्रेट
इससे पहले वे ओबामा प्रशासन में नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल में वरिष्ठ सलाहाकार के पद पर थीं और ट्रेजरी विभाग में घरेलू वित्त और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालयों में कार्यरत थीं.
कश्मीरी मूल की समीरा फ़ाज़िली का जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ, उनके माता पिता दोनों ही डॉक्टर हैं और वे अपनी बेटी समीरा को भी डॉक्टर बना चाहते थे.
दो साल मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद उसे छोड़कर उन्होंने येल यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, मुहम्मद युसूफ फ़ाज़िली और रफ़ीका फ़ाजिलू के घर हुआ.
जो कश्मीर के रहने वाले थे और 1970 में कश्मीर से अमेरिका आकर बस गए, अमेरिका में पाली बढ़ी समीरा कई बार कश्मीर गई हैं.