साल 2016 में दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ,में देशविरोधी नारेबाजी केस में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य समेत 10 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट में दाखिल 1200 पन्नों की इस चार्जशीट में कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, राईए रसूल, बशीर भत, शेहला रशीद, अपराजिता राजा समेत कई लोगों के नाम है. अब कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर मंगलवार को फैसला करेगा।
बता दें कि इस मामले में तकरीबन 3 साल बाद पुलिस द्वारा चार्जशीट फाइल की गई है जिसमें जेएनयू के 7 कश्मीरी छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाए थे इसमें कहा गया है कि जेएनयू के कश्मीरी छात्र उमर खालिद इन सभी आरोपियों के संपर्क में थे और कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में भी ने बुलाया गया था इन पर IPC की धारा 124A, 147, 149 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कन्हैया कुमार
इस मामले में सीपीआई नेता और जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि इस मामले की त्वरित सुनवाई हो. उनका दावा है कि दिल्ली पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है. अज्ञात एफआईआर पर मेरी गिरफ्तारी की गई थी। कन्हैया कुमार ने कहा कि उन्हे्ं न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और कोर्ट में सरकार की साजिश का पर्दाफाश हो जाएगा।

गौरतलब है कि सीपीआई नेता कन्हैया कुमार साल 2016 के इसी प्रकरण से सुर्खियों में आए थे और इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी और हिंदूवादी संगठन आरएसएस पर कड़े हमले करते नजर आते हैं। गौरतलब है कि कन्हैया कुमार दक्षिणपंथी हिंदूवादी विचारधारा का मुखर विरोध करते हैं।
आपको बता दें कि कन्हैया समेत अन्य छात्र नेताओं पर दिल्ली स्थित JNU परिसर में संसद हमले का दोषी अफजल गुरू को फांसी पर लटकाए जाने के विरोध में कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप है।
Cialis Generico In Erboristeria Indications For Zithromax Dutasteride Canada Overnight Shipping Overseas On Line Generic Viagra Canada Rx
Cialis Avec Dapoxetine 2 Clomid Par Jour cialis Online Pharmacy Panic Attack Medicines Doctissimo Kamagra In Linea
Viagra Fa Bene Propecia Tinnitus Top Rated Generic Viagra Pharmacy canadian cialis Free Shipping Legally Zentel Discount Cheap Viagra Pressione Oculare Amoxil Clavulanique