नई दिल्ली: देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में शामिल जवाहर लाल नेहरू इन दिनों कैंपस में हुई हिं’सा की वजह से सूर्खियों में है। जेएनयू के भीतर हुई हिं’सा के खिलाफ बॉलीवुड ने भी आवाज बुलंद की है। बॉलीवुड एक्टर भी इस हिं’सा को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण भी जेएनयू छात्रों के समर्थन के लिए जेएनयू कैंपस पहुंची। दीपिका पादुकोण जेएनयू में हुमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिली और इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया।
दीपिका यूनिवर्सिटी में हो रहे प्रदर्शन में करीब 10 मिनट तक मौजूद रहीं। हालांकि वह पूरे समय खामोश ही दिखाई दीं। इस दौरान कन्हैया कुमार ‘जोर से बोलो जय भीम’ के नारे लगा रहे थे। पादुकोण यहां काले कपड़ों में पहुंची थीं।
एक्ट्रेस ने सीएए के बारे में बात करते हुए कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि लोग सामने आ रहे हैं और बिना किसी खौफ के अपनी आवाज उठा रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने कहा कि यह जरूरी है कि लोग बदलाव लाने के लिए अपने विचार व्यक्त करें। एक्ट्रेस के इस बयान ने हर किसी का ध्यान खींचा है, साथ ही लोग इस बयान को लेकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़े: भाजपा सांसद ने ओवैसी को मुस्लिम वोटों का दलाल बताया
बता दें, दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बेस्ड है। दीपिका का इस फिल्म में मालती नाम है। दीपिका के साथ विक्रांत मेस्सी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इससे पहले सोमवार को जेएनयू के छात्रों के समर्थन में मुंबई के कार्टर रोड पर प्रदर्शन हुआ। जिसमें दिया मिर्जा, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, विशाल भारद्वाज, स्वानंद किरकिरे, ऋचा चड्ढा, अनुभव सिन्हा, गौहर खान समेत कई कलाकारों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन पर पहुंचे सेलेब्स के अलावा भी कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए छात्रों पर हुए ह’मले की निंदा की थी।