नई दिल्ली: पांच चरणों में संपन्न हुए झारखंड़ विधानसभा चुनाव की आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो चुकी है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। उसके बाद ईवीएम के मतों की गणना की जानी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है। एक राउंड में अधिकतम 14 ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। हर राउंड में मतों की गिनती के बाद औपचारिक घोषणा की जाएगी। निर्वाचन पदाधिकारी अपने-अपने जिलों में स्ट्रांग रूम की निगरानी में जुटे हुए हैं।
EC ने दिए 62 सीटों के रुझान जारी किए, कांग्रेस गठबंधन 33 और बीजेपी 22 सीटों पर आगे, आजसू 2, बीएसपी 2, जेवीएम-1 सीपीआई -1 और निर्दलीय 1 सीट पर आगे
JMM के हेमंत सोरेन बरहेट से 664 वोटों से आगे चल रहे हैं
जेएमएम के हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र से 664 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी साइमन माल्टो पीछे हैं।
सिल्ली सीट से एजेएसयू AJSU प्रमुख सुदेश महतो पीछे चल रहे हैं। जेएमएम की सीमा महतो आगे उनसे आगे हैं। गढ़वा से मिथलेश ठाकुर और जेएमएम प्रत्याशी 2000 वोट से आगे चल रहे हैं।