नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है। पहले चरण में कुल 62.87 प्रतिशत मतदान पड़ा, मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि आधिकारिक रूप से मतदान दोपहर 3 बजे तक संपंन्न होना था लेकिन लोगों के बड़ी संख्या में पहुंचने की वजह से वोटिंग 3 बजकर 45 मिनट तक चली। पहले चरण के चुनाव में उम्मीदों से परे नक्सल इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित इलाके चतरा, गुमला, विशुनपुर, लातेहार और डाल्टनगंज में वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले।
पहले चरण के चुनाव में चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद,गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीट शामिल हैं। इन पर 189 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 15 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी भवनाथपुर सीट पर हैं, जबकि चतरा में सबसे कम सिर्फ 9 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं। नतीजे23 दिसंबर को आएंगे।
बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प
इधर, पलामू में चैनपुर के कोसियारा गांव में बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। यहां कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने बीजेपी प्रत्याशी आलोक चौरसिया और उनके समर्थकों पर बूथ लूटने का आरोप लगाया। सामने आए विडियो में डाल्टेनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी रिवॉल्वर लहराते नजर आ रहे हैं।
झारखंड विधानसभा के पहले फेज में करीब 37,83,055 वोटर 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे थे। पहले चरण के चुनाव को दलबदलुओं के इम्तिहान का फेज माना जा रहा है। इसमें कई ऐसे उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जिन्होंने या तो असंतुष्टि की वजह से या हवा का रुख भांपकर पार्टी बदल ली।