झारखंड: बीजेपी शासित राज्यों में नाबालिगों के साथ यौन हिंसा की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। ताज़ा मामला झारखंड के चतरा से सामने आया है। जहां दुष्कर्म के बाद 16 साल की किशोरी को जिंदा जला दिया गया। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे हुई।
आरोप है कि आरोपी परिवार ने पीड़िता के परिजनों को पंचायत के माध्यम से पचास हजार रुपये देकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं माने तो आरोपी परिवार ने किशोरी के पिता को भरी पंचायत में पीटा और फिर पीड़िता के घर में घुसकर उसे जिंदा जला दिया। पुलिस ने अधजला शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी परिवार गांव से फरार है। थाने में मृतका के पिता के बयान के आधार पर कई लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। किशोरी के पिता ने बताया कि कोनी पंचायत के राजाकेंदुआ में गुरुवार रात गांव का ही एक व्यक्ति धनु भुईयां उसकी बेटी को बहला-फुसला कर बाइक से कहीं ले गया। किशोरी ने अपने परिजनों को बताया कि धनु भुईयां ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।
इसकी शिकायत परिजनों ने पंचायत में की। शुक्रवार सुबह पंचायत बैठी। उसमें मुखिया तिलेश्वरी देवी भी मौजूद थीं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर और डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार ने शाम को घटनास्थल का मुआयना किया और लड़की के परिजनों से जानकारी ली। उन्होंने आरोपियों के घर की तलाशी भी ली। इस मामले में धनु भुइयां समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।