जम्मू-कश्मीर: कठुआ गैंगरेप को लेकर सोशल मीडिया पर अब तक कई बॉलीवुड हस्तियां इसकी निंदा करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।
अब जावेद अख्तर ने ट्विटर पर पीड़ित बच्ची का परिचय देकर कुछ गंभीर सवाल पूछे हैं। जावेद अख्तर ने लिखा कि ‘पीड़ित बच्ची कौन थी? वो बकेरवाल की आठ साल की बच्ची थी। बखेरवाल कौन हैं? एक खानाबदोश जनजाति जिन्होंने करगिल में जब घुसपैठियों को देखा तो तुरंत सेना को सूचित किया। वो लौग कौन हैं जो एक मासूम बच्ची के रेपिस्टों (दुष्कर्म के आरोपियों) को बचाना चाहते हैं? अब इसका जवाब आप दें।
इससे पहले इस मामले में जावेद अख्तर के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
फरहान ने लिखा था की कल्पना कीजिए उस 8 साल की बच्ची के दिमाग में क्या चल रहा होगा, जिसे नशे की हालत में, बंधी बनाकर, कई दिनों तक बलात्कार और फिर हत्या कर दी गई हो। यदि आप उसे आतंक नहीं मानते हैं, तो आप इंसान नहीं हैं। यदि आप उसके लिए न्याय की मांग नहीं करते हैं, तो आप कुछ भी नहीं हैं।
वहीँ कमल हासन ने कहा है कि क्या यह समझने के लिए खुद की बेटी होनी चाहिए? वह मेरी हो सकती थी। मैं पुरुष, पिता और नागरिक होने के नाते गुस्से में हूं। मेरी बच्ची मुझे खेद है कि मैं तुम्हारे लिए देश सुरक्षित नहीं बना पाया। मैं भविष्य में आपके जैसे बच्चों के न्याय के लिए लड़ूंगा, हम कभी नहीं भूलेंगे।