हजरत सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने ही इस्लाम मज़हब को लोगों तक पहुँचाया है. आप हजरत सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम इस्लाम के आखिरी नबी हैं. आप हजरत सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बाद इस दुनिया में क़यामत तक कोई नबी नहीं आने वाला है. इस्लाम के आने से पहले अरब का हाल बेहद बुरा था. वह छोटे छोटे और तमाम कबीलों में बंटा हुआ था और लोग जाहिलों और काफिरों की तरह बुत परस्ती किया करते थे. इसके अलावा वहां पर तमाम गलत चीज़े भी हुआ करती थी. हर कबीले का अपना अलग मज़हब था और उनकी देवी और देवता भी अलग ही हुआ करते थे.
कोई मूर्तियों की पूजा करता था तो कोई आग को पूजा करता था. इसके अलावा यहूदियों और ईसाईयों के भी अलग अलग कबीले हुआ करते थे. लेकिन वह भी मज़हब के बिगाड़ का शिकार हुआ करते थे. मोटा मोटी यह मान सकते हैं कि इश्वर या अल्लाह की इबादत करने के बजाय लोग व्यक्ति या प्रकृति की पूजा में लगे हुए थे. इन सब के अलावा भी पूरे अरब में हिंसा का बोल बोला था और औरते और बच्चे में महफूज़ नहीं हुआ करते थे औरतों को बेहद एक चीज़ समझा जाता था, न कि इंसान और गैर बराबरी का आलम भी खूब था.
सभी ओर बर्बबादी थी. ऐसे में खुदा ने लोगों को अँधेरे से बाहर निकालने और उन्हें सही रास्ता दिखाने के लिए आप हजरत सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को दुनिया में भेजा. ५७१ ईसवीं में मक्का शहर में आप हजरत सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पैदा हुए. आप के पिता का नाम हज़रात अब्दुल्लाह था. आपके पिता का इंतकाल आपकी पैदाइश के महज़ दो महीने के बाद ही हो गया था. ऐसे में उनकी देख भाल और लालन पालन उनके चाहा अबू तालिब ने किया. आपके चाचा अबू तालिब ने आपका ख्याल अपनी जान से भी ज्यादा रखा. देखें वीडियो
Venta De Cialis En Canarias Daily Use Cialis Without Prescription Duracion Levitra viagra Order Doxycycline From Canada
Amoxicillin Online Without Comparativa Viagra Cialis buy levitra generic online Triamterene Hctz For Sale Isotretinoin With Overnight Delivery
Amoxicillin And Elderly Zithromax Fever Viagra Per Donne Esiste viagra Comparacion Viagra Cialis Levitra Bentyl Byclomine Where To Order Priligy Caracteristicas