राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पे जामिया स्टूडेंट्स फोरम द्वारा आयोजित 15 किलोमीटर की “अमन पैगाम पैदल पदयात्रा” देश के तीसरे राष्ट्रपति डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन के मकबरे (जामिया मिल्लिया इस्लामिया) से निकलते हुए एनएफसी माता मंदिर पहुंचा जहां पदयात्रा में शामिल छात्रो ने देश मे अमन और भाईचारे के लिए प्रार्थना किया।
आश्रम के रास्ते होते हुए पदयात्रा का अगला पड़ाव हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह पे हुआ जहां छात्रो ने हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के मज़ार पे फूल चढ़ाया और देश की बेहतरी के लिए दुवाएं मांगी।
जामिया स्टूडेंट्स फोरम के अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद खान ने बताया कि हमारा पैदल पदयात्रा का अगला पड़ाव गांधी स्मारक निधि पर हुआ जहां पे गांधी जी के विचारों पे लगी प्रदर्शनी को देखने और गांधी जी के जीवन और उनके उद्देश्य को सीखने समझने का मौका मिला थी।
गांधी स्मारक निधि में मौजूद लोगों द्वारा इस पदयात्रा मे शामिल लोगों का भब्य स्वागत किया गया।
इस 15 किलोमीटर के लंबे पैदल पदयात्रा का समापन राजघाट गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित कर के हुआ।
पदयात्रा में शामिल जामिया के छात्र व खुदाई खिदमतगार सुयश त्रिपाठी ने बताया कि ये पूरे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए एक ऐतिहासिक पल रहा।
इस यात्रा में मुख्य रूप से जामिया के रिसर्च स्कॉलर व युवा राजद दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मीरान हैदर, खुदाई खिदमत गार इंडिया से साहिल अहमद, जामिया स्टूडेंट्स फोरम से प्रफुल, सेराज, आरिफ, तस्लीम, कामरान, आस मोहम्मद, सबा अकरम, शाहनवाज व जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रिसर्च स्कॉलर रौशन सिंह, हिदायतुल्लाह व बिश्वजीत आचार्य शामिल होकर गांधी जी के सत्या अहिंसा और धार्मिक सौहार्द बनाये रखने के पैगाम को लोगो तक पहुचाने की भरपूर कोशिशें किए।