नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्रा सफूरा जरगर की यूएपीए एक्ट के तहत गिरफ्तारी के कई दिन बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर घमासान मचा हुआ है। नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार सफूरा FIR के बाद 10 अप्रैल से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। वह तक़रीबन चार महीने की गर्भवती हैं और जेल परिसर में ही उन्हें क्वारंटाइन किया गया है।
सफूरा ने प्रेगनेंसी और अपनी स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के चलते जमानत के लिए अर्जी दी थी, लेकिन 13 अप्रैल को उन पर यूएपीए एक्ट के तहत एक और FIR दर्ज हो गई, जिसके बाद से ही वह जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ें: पुर्तगाल के पीएम से कोविड-19 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बातचीत, कहा- ‘हर संभव मदद के लिए तैयार हैं’
अब वह फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई सां!प्रदायिक हिं!सा से पहले जाफराबाद में हुए सीएए विरोधी प्रदर्शनों में कथित संलिप्तता के आरोप में बंद हैं।
सफूरा जरगर की मेडिकल कंडीशन के चलते उन्हें जमानत देने की लगातार मांग उठ रही है। वहीं उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ और अफवाहों की बाढ़ सी आ गई है। यही नहीं लोग उन्हें सेक्सिस्ट तरीके से ट्रोल भी कर रहे हैं।
उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर मजाक बना रहे हैं और सवाल खड़े कर रहे हैं। यही नहीं उन्हें लेकर बेहद ही आपत्तिजनक बातें लिख रहे हैं। दिल्ली हिं!सा के आरोपी भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी सफूरा की प्रेग्नेंसी को लेकर ट्वीट किया है।
सफूरा जरगर की प्रेग्नेंसी को लेकर दावा किया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें इस बारे में पता चला। इतना ही नहीं लोग इसे शाहीन बाग प्रदर्शन से भी जोड़ कर देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती समेत तीन कश्मीरी नेताओं की हिरासत 3 महीने के लिए बढ़ी, उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कही ये बात
सफूरा जरगर को लेकर सोशल मीडिया पर ये दावा भी किया जा रहा है कि उनकी शादी नहीं हुई है, जिसके बाद उनकी शादी की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं। जिसमें वह गुलाबी रंग के जोड़े में दिख रही हैं।
सफूरा का समर्थन कर रहे लोगों का कहना है कि क्या फर्क पड़ता है कि उनकी शादी हुई है या नहीं। ये उनकी मर्जी है कि उन्हें बच्चे पैदा करने हैं या नहीं। सफूरा का समर्थन कर रहे लोगों का कहना है कि उनके सम्मान पर उंगली उठाने वाले बाहरी लोग कौन होते हैं।