उरई (यूपी) : उत्तर प्रदेश के जालौन जिला मुख्यालय उरई निवासी धरोहर संग्रहकर्ता डॉ हरिमोहन पुरवार और सन्ध्या पुरवार को मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड्स में बेस्ट एचीवर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है।
पुरवार दंपति ने बुधवार को बताया कि यह सम्मान उन्हें इन्टरनेशनल अवार्ड कमेटी के सभापति डॉ़ सी पी यादव द्वारा उनके त्रुटि पूर्ण मुद्राओं एवं बैंक नोटों के विशाल संग्रह के लिए प्रदान किया गया है.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
उनके संग्रह में लगभग 550 त्रुटि पूर्ण मुद्रायें हैं जिनमें केंद्र सरकार की टकसालों द्वारा ढाले गये सिक्कों पर लैमिनेशन त्रुटि, क्लिप्ड प्लैन्चिट त्रुटि, इम्प्रोपर थिकनैस प्लैन्चिट त्रुटि, डाई त्रुटि, छपाई त्रुटि, फ्लिप्ड ओवर स्ट्राइक त्रुटि, ब्रोकेज त्रुटि, अलटर्ड त्रुटि, आदि की मुद्रायें सम्मिलित हैं.
इसी प्रकार से त्रुटि पूर्ण बैंक नोट्स के संग्रह में लगभग 200 प्रकार के नोट हैं जिनमें एक रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक के नोट सम्मिलित हैं । इन नोटों पर छपाई त्रुटि, स्याही त्रुटि, अंक त्रुटि आदि सम्मिलित हैं।
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
उनका यह संग्रह उनकी 40वर्षों की तपस्या का परिणाम है और उन्हें जो यह वर्ष 2021 का बेस्ट एचीवर अवार्ड मिला है यह वास्तव में संग्रह साधना का पुरस्कार है। उनके इस सम्मान से जनपद के मुद्रा संग्रहकर्ताओं में विशेष उत्साह है और पुरवार दम्पति को उनके व्यवहारियों, इष्ट मित्रों, सहयोगियों ने बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं दीं।