कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यहां एक बयान में कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी के हाथों में एक बहुत शक्तिशाली उपकरण है, जिसको उन्होंने त्रिशूल बताया। उन्होंने कहा कि त्रिशूल में सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग हैं, जिनसे प्रहार किया जाता है। बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर CBI समेत तमाम एजेंसियों को अपनी जेब में रखने का आरोप लगा रहे रमेश ने अभी कुछ समय पहले पीएम मोदी की तारीफ की थी।
‘मोदी- शाह त्रिशूल का इस्तेमाल कर रहे हैं’
जयराम रमेश ने कहा कि त्रिशूल की तीन नोकें क्या हैं? वे ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग हैं, जिनका गलत प्रयोग मोदी सरकार बखूबी कर रही है, राज्य सभा सदस्य रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस इसका विरोध करती है और संविधान के मार्गदर्शन में ऐसा करती रहेगी, कोई भी सरकार इस तरह से आवाज उठाने वालों को चुप नहीं करा सकती है।
‘मोदी के खिलाफ हमेशा दुष्प्रचार काम नहीं आएगा’
हालांकि इससे पहले जयराम रमेश ने ही कहा था कि मोदी सरकार के शासन का मॉडल पूरी तरह से नकारात्मक कहानी ही नहीं बयां करता है। उन्होंने विपक्षी दलों को आगाह किया था कि हर वक्त प्रधानमंत्री मोदी का दुष्प्रचार करने से किसी को कोई फायदा नहीं होने वाला है।
’30 फीसदी से ज्यादा मतदाताओ के समर्थन से हुई मोदी की वापसी’
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा था कि राजनीतिक वर्ग को पिछले पांच साल में मोदी सरकार की ओर से किए कामों को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी के चलते वे 30 फीसदी से ज्यादा मतदाताओ के समर्थन से सत्ता में फिर से लौटे हैं। रमेश ने कहा था कि मोदी ऐसी भाषा में बात करते हैं, जो उन्हें लोगों से जोड़ता है। अगर आप हमेशा उनका दुष्प्रचार करते रहेंगे, आप उनका सामना करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे।