नई दिल्ली। धर्म के नाम पर लोगों के साथ हिंसा और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला महाराष्ट्र के थाणे का है। यहां कैब ड्राइवर फैसल उस्मान खान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल फैसल पिछले साल से बतौर कैब ड्राइवर काम कर रहा है। सोमवार की सुबह तकरीबन 3 बजे जब वह एक यात्री को मानव कल्याण हॉस्पिटल से लेकर मुंबई जा रहा था, इसी दौरान उसकी गाड़ी में कुछ खराबी आ गई, जिसके बाद पीछे से आ रहे तीन युवकों ने उसके साथ सड़क पर ही मारपीट करनी शुरू कर दी।
अचानक खराब हुई कैब
फैसल ने बताया कि मेरी गाड़ी अचानक से खराब हो गई, फिर मैंने गाड़ी को रोककर उसकी बैक लाउट को बंद कर दिया और कार पार्किंग लाइट को जला दिया। मैं गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था, तभी स्कूटर पर सवाल तीन आदमी वहां आए और मेरी गाड़ी के शीशे को पर जोर-जोर से मारने लगे, जिसके बाद मैंने इसका विरोध किया। तीनों ही आदमी शराब के नशे में धुत थे और वह जानना चाहते थे कि मैंने बीच सड़क पर अपनी गाड़ी क्यों रोक दी है।
जय श्री राम बोलने को कहा
इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी की चाभी को निकाल लिया और ड्राइवर फैसल व एक यात्री को गाड़ी से घसीटकर बाहर निकाल लिया। इसके बाद ये लोग इन लोगों से गाली गलौज करने लगे। आरोपियों में से एक व्यक्ति मुझे मेरे धर्म को लेकर गाली दे रहा था, उसने मुझसे कहा कि जय श्री राम जोर से बोलो, तब मैं तुम्हे जाने दूंगा। इस दौरान जब एक यात्री ने पुलिस को फोन किया तो आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। सोमवार को खान ने जब पुलिस से इसकी शिकायत की तो पुलिसवालों ने कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है।