आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम तिहाड़ जेल में हैं। गुरुवार की रात पी चिदंबरम की तिहाड़ जेल में पहली रात थी। पी चिदंबरम को जेल में अलग कोठरी और वेस्टर्न टॉयलेट के सिवा अन्य कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की अर्जी पर 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल में 7 नंबर जेल में अलग रखा गया है। अन्य कैदियों की तरह ही उन्हें भी एक खास अवधि तक ही टीवी देखने की इजाजत होगी। साथ ही वह आम कैदी की तरह ही लाइब्रेरी का इस्तेमाल कर सकेंगे।
तिहाड़ जेल की पहली रात में पी चिदंबरम ने हल्का खाना खाया। साथ ही उन्होंने अपनी दवा भी ली। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि कोठरी को पहले ही तैयार कर लिया गया था, क्योंकि जेल प्रशासन को ऐसा अंदेशा था कि इस मामले में पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है।
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि वित्त मंत्री ने 2007 में आईएनएक्स मीडिया के को फाउंडर पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी की मदद की थी, जिससे कि उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को इसका लाभ मिल सके। सूत्रों की मानें तो पी चिदंबरम का सामना आईएनएक्स मीडिया मामले में पांच आरोपियों और गवाहों के साथ कराया गया। हालांकि उनका सामना डी सुब्बाराव से नहीं कराया गया जोकि तत्कालीन एफआईपीबी के मुखिया था, जिनकी अगुवाई आईएनएक्स मीडिया के प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था।
तिहाड़ में चिदंबरम…
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही थी कि पूर्व वित्त मंत्री तिहाड़ ना जाएं। लेकिन कोर्ट में ये दलीलें नहीं चल पाईं और अदालत ने पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई हिरासत में नहीं भेजा और 19 सितंबर तक तिहाड़ में भेज दिया।
• पूर्व वित्त मंत्री को जेल नंबर सात में रखा गया है. पी. चिदंबरम को अलग सेल मिली है।
• राउज़ एवेन्यू कोर्ट के आदेश पर पी. चिदंबरम को वेस्टर्न टॉयलेट मिला है।
• चश्मा और दवाइयों को साथ लाने की अनुमति अदालत से ही मिली थी।
• पूर्व वित्त मंत्री 24 घंटे सुरक्षा में हैं, सेल के आसपास सुरक्षा का इंतजाम है. सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जा रही है।