उत्तर प्रदेश के चंदौली में कथित रूप से जय श्री राम न बोलने पर एक नाबालिग युवक को जिंदा जला दिया गया है। युवक की हालत गंभीर है और BHU के ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित नाबालिग युवक का दावा है कि जय श्री राम न बोलने की सजा उसे दी गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित नाबालिग युवक बार-बार बयान बदल रहा है। चंदौली के एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित ने सबसे पहले बताया कि वो महाराजपुर गांव की ओर दौड़ने गया था जहां उसे चार लड़के मिले, ये चारों लड़के उसे खींच कर खेत की ओर ले गए और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
सिंह ने बताया कि पीड़ित ने दो अलग-अलग बयान दिए हैं। इससे पहले नाबालिग ने कहा था कि वह महाराजपुर गांव में दौड़ने के लिए गया था, वहां वह चार लोगों से मिला था, जिन लोगों ने उसे घसीटकर आग के हवाले कर दिया। पीड़ित ने बाद में यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उससे जबरन जय श्री राम का नारा लगानेन को कहा, जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो लोगों ने उसे आग के हवाले कर दिया।
एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित को बीएचयू में रेफर किया गया है, जहां उसने अपना बयान बदल दिया है। उसने इंस्पेक्टर को बयान दिया है कि मोटरसाइकिल से चार लोगों ने उसका अपहरण किया और उसे हतीजा गांव ले गए। पुलिस के अनुसार महाराजपुर गांव और हतीजा गांव दोनों अलग-अलग दिशा में हैं। एसपी ने बताया कि पीड़ित 45 फीसदी जल गया है। जिस तरह से उसने दो अलग-अलग बयान दिए हैं उससे संदेह पैदा होता है, ऐसा लगता है कि उसे टॉर्चर किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और इस मामले की जांच कर रही है।