नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां सोमवार को आईपीएल 2021 के 12वें मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच बने मोईन अली (26 रन और 3/7) ने कहा कि यहां मेरा काम टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना और एक अच्छी शुरुआत देना है।
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
जब मुझे ऊपर खेलने के लिए भेजा गया तब बल्लेबाजी के लिए विकेट आसान नहीं था, लेकिन वह अपने दोनों विभागों (बल्लेबाजी और गेंदबाजी) के प्रदर्शन से खुश हैं।
मोईन ने कहा, “ मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम सभी ने अच्छा क्रिकेट खेला। जीत में सभी का योगदान रहा। राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के क्रीज पर आते ही मैं समझ गया कि जब भी कप्तान मुझे बुलाएंगे तो मेरे पास विकेट लेने का अच्छा मौका होगा।
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
मुझे लगता है कि स्पिनरों के लिए यह अच्छा विकेट है और अगर आप सही जगह पर गेंद को फेंकते हैं तो आपको हमेशा विकेट लेने का मौका मिलेगा। ”