जयपूर: कॉंग्रेस की जयपुर की रैली में कुछ बातें ग़ौर करने वाली थीं। कॉंग्रेस के देश भर के नेताओं की मौजूदगी में चुनिंदा लोगों को मंच से बोलने का मौक़ा मिला था। उनमें यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, माइनॉरिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रियंका गॉंधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राहुल गॉंधी के नाम हैं।
इमरान प्रतापगढ़ी ने जयपुर में बीजेपी के कमर तोड़ मंहगाई के विरुद्ध शानदार कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हिंदुत्व के नारे की सच्चाई को जनता के सामने लाकर राहुल गांधी ने यह स्पष्ट शब्दों में बता दिया है के हिंदू होने का मतलब गांधी होता है और हिंदुत्ववादी होने का मतलब गोडसे होता है।
ये भी देखें:हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
ईमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जब यह बहस अपनी चरम सीमा को पहुंचेगी तभी इस देश का सेकुलर ढांचा जिंदा रहेगा। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने जयपुर में महंगाई हटाओ और रैली का आयोजन किया जिसमें वहां मौजूद लाखों की संख्या में पहुंचे जनता को कांग्रेस के भूतपूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदू होने और हिंदुत्ववादी होने का फर्क को समझाया। उन्होंने कहा कि इस देश में जनता महंगाई समेत जिन परेशानियों से गुजर रही है उनके पीछे हिंदुत्ववादी ताकतों का बड़ा हाथ है।
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि श्री राहुल गांधी ने हिंदू अथवा हिंदुत्वा विचारधारा की बहस छेड़ी है वह अपने आप में बहुत जरूरी बहस है। इस मुल्क में राज करने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने देश के भोले भाले जनता को झूठे नारे लगा कर बहकाया है। अब समय आ गया है कि उनके झूठे नारे को जनता को बताना होगा और यह कार्य श्री राहुल गांधी से बेहतर कोई और नहीं कर सकता। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसे समय पर जब राजनीतिक ताकतें वोट के लालच में एक विशेष विचारधारा की तरफ लोगों को झूठे तसल्ली देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं वहीं राहुल गांधी हिंदुत्व होने का मतलब गांधी होना है और हिंदुत्ववादी होने का मतलब गॉड से होना है। उन्होंने कहा कि गांधी के साथ हूं गोडसे के साथ नहीं हूं।
ये भी देखें:जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस बस पर हमला, दो की मौत, कई घायल
इमरान ने कहा कि मैं इस जरूरी बहस को शुरू करने के लिए राहुल गांधी को सलाम पेश करता हूं। आपको बता दें इमरान प्रतापगढ़ी अपने विशेष अंदाज में जनता के बीच बहुत मजबूती से देश में हो रहे जनता की कठिनाइयों और उनके मसाइल उठा रहे हैं अथवा एक बड़ी संख्या में आज लोगों के आंखों पर पड़ी पट्टी को हटाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं।