फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्टन्यूज के सह संस्थापक मुहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी ने देश की पत्रकारिता जगत में हलचल मचा दी है. इनकी गिरफ्तारी के खिलाफ देश के जाने-माने पत्रकारों ने सरकार की तीखी आलोचना की है.
एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर सिंह ने लिखा है, जब Fact Speaker होना गुनाह हो तो Fact Checker होना तो और भी बड़ा गुनाह है.
https://twitter.com/umashankarsingh/status/1541477659057831936
एनडीटीवी के ही सौरभ शुक्ला ने लिखा है, Free Speech का मतलब और मायने बदल गए हैं … दिल्ली पुलिस ने नूपुर शार्मा , ओवैसी और टीवी पर ज़हर उगलने वालों पर भी FIR दर्ज़ की थी पर आज तक उस FIR में किसी को पूंछताछ के लिए भी नहीं बुलाया .. पर ज़हर उगलने वालों की पोल खोलने वाले @zoo_bear को गिरफ़्तार कर लिया.. #zubair
सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध वकील प्रशांत भूषण ने लिखा, 2002 दंगों मैं न्याय के लिए लड़ रहीं तीस्ता सीतलवाडद, और झूठ का पर्दाफाश करने वाले पत्रकार मोहम्मद जुबेर की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया है कि आज के हालात 1975 की इमरजेंसी से बदतर हो चुके हैं। अब इस सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है। विनाश काले विपरीत बुद्धि।
2002 दंगों मैं न्याय के लिए लड़ रहीं तीस्ता सीतलवाडद, और झूठ का पर्दाफाश करने वाले पत्रकार मोहम्मद जुबेर की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया है कि आज के हालात 1975 की इमरजेंसी से बदतर हो चुके हैं।
अब इस सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है। विनाश काले विपरीत बुद्धि।— Prashant Bhushan (@pbhushan1) June 28, 2022
न्यूजलॉऩ्ड्री के संस्थापक अतुल चौरसिया ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में जुबैर की गिरफ्तारी और फ्री स्पीच को लेकर छपी एक खबर को ट्वीट किया है, जुबेर जेल में हैं, नुपुर शर्मा आज़ाद है, ये आज का अखबार है. चुटकुला समाप्त हुआ.
वहीं फिल्म डायरेक्टर विनोद कापरी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, सात समंदर पार से भी महामानव का ध्यान इसी बात पर अटका होगा कि @zoo_bear गिरफ़्तार हुआ कि नहीं। हम सब क़िस्मत के कितने धनी हैं ना .. कि हमें ऐसा महामानव मिला है।
सात समंदर पार से भी महामानव का ध्यान इसी बात पर अटका होगा कि @zoo_bear गिरफ़्तार हुआ कि नहीं।
हम सब क़िस्मत के कितने धनी हैं ना .. कि हमें ऐसा महामानव मिला है।
— Vinod Kapri (@vinodkapri) June 27, 2022
बता दें किदिल्ली पुलिस ने मुहम्मद जुबैर को 2018 में किए गए एक ट्वीटको लेकर गिरफ्तार किया है. इसमें दिल्ली पुलिस ने जुबैर पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है.