नई दिल्ली : टीएमसी की अध्यक्ष ममता आज चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साधा, उन्होंने बांकुड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि क्या निर्वाचन आयोग को अमित शाह चला रहे हैं? वह निर्वाचन आयोग को निर्देश दे रहे हैं.
ममता ने कहा कि क्या बीजेपी मेरी हत्या करने की साजिश रच रही है? निर्वाचन आयोग ने मेरे निदेशक, सुरक्षा तक को हटा दिया है, ममता ने आगे कहा कि क्या गृह मंत्री देश चलाएंगे या बंगाल में हमारा उत्पीड़न करने के लिए साजिश रचेंगे.
ये भी पढ़ें : लेख : यू ट्यूबर और अपनी वेबसाइट चलाने वालों पर लगाम लगाने की तैयारी : रवीश कुमार
बता दें कि नंदीग्राम में एक हादसे में सीएम ममता के घायल होने के बाद चुनाव आयोग ने सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय और पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक प्रवीन प्रकाश को 14 मार्च को निलंबित कर दिया था, ममता पर कथित हमला 10 मार्च को हुआ था, चुनाव आयोग ने हमले की बात से इनकार किया था.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
आयोग ने कहा था कि स्टार प्रचारक होने के बावजूद ममता बुलेट प्रूफ या बख्तरबंद वाहन का इस्तेमाल नहीं कर रही थीं और यह उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों की चूक है.