नई दिल्ली। भारत के बाए हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम पर अच्छे बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले इरफान पठान लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। पठान ने पिछले दो साल से आईपीएल में भी कोई मैच नहीं खेला है। भारत की ओर से खेलते हुए 301 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाला ये गेंदबाज अब जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करता हुआ नजर आ सकता है।
इरफान पठान जल्द ही हमको कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। पठान को इस लीग के लिए होने वाली नीलामी में चुन लिया गया है। आपको बता दें कि CPL में कुल 20 देशों के 536 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी और उसमें इरफान पठान का भी नाम शामिल होगा। अगर पठान को नीलामी प्रक्रिया चुन लिया जाता है तो वे CPL में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे। इस तरह से पठान ने अपने आप में एक इतिहास बना दिया है।
गुरुवार को CPL 2019 सीजन के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट की घोषणा की गई थी। पठान इस लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। इस लीग के लिए नीलामी प्रक्रिया 22 मई से शुरू होने जा रही है और सभी खिलाड़ियों की लिस्ट CPL की टीमों को भेज दी गई है। इस दौरान लीग के ऑपरेशनल डायरेक्टर माइकल हॉल ने बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के भाग लेने पर खुशी जाहिर की है।
इस तरह से 34 साल के पठान के लिए एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने जौहर दिखाने का शानदार अवसर है। इस लीग में किया गया प्रदर्शन इरफान को एक बार फिर से आईपीएल में वापसी का दरवाजा खोल सकता है। आपको बता दें कि CPLमें बारबाडोस ट्राइडेंट्स, गुयाना अमेजन वॉरियर, जमैका तलावाहस, सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियट, सेंट लूसिया स्टार्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीमें खेलती हैं। गौरतलब है कि पठान बंधुओं में दूसरे भाई युसूफ पठान आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे। इरफान ने भारत की ओर से 29 टेस्ट, 120 ODI और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।