टी20 वर्ल्ड कप का 20वां मैच इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया। आयरलैंड ने बारिश से प्रभावित इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच रन से अपने नाम कर लिया।
बुधवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। आयरलैंड ने 19.2 ओवर में 157 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 14.3 ओवर में पांच विकेट पर 105 रन बनाकर खेल रही थी, तभी बारिश आ गई। इंग्लैंड डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच रन से पीछे रह गया।
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने आयरलैंड को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कप्तान एंडी बालबर्नी ने 47 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जबकि लोर्कन टकर ने 34 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन (3/17) और मार्क वुड (3/34) ने उनके बीच छह विकेट साझा किए। तेज बारिश के चलते अंपयार ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत आयरलैंड को पांच रनों से जीत दे दी। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच में उसके लिए करो या मरो की स्थिति होगी।
बता दें कि भारतीय टीम ने 2011 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। उस वर्ल्ड कप में भी आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था। बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 327 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में आयरलैंड ने 25वें ओवर में 111 रनों पर 5 विकेट खो दिए। लेकिन फिर केविन ओब्रायन क्रीज पर उतरे। 50 गेंदों पर शतक लगाने वाले ओब्रायन ने 63 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली। इस पारी की मदद से आयरलैंड ने मैच को आखिरी ओवर में 3 विकेट से अपने नाम कर लिया था।