नई दिल्ली/तेहरान : ईरान ने नतांज परमाणु संयंत्र में हाल में हुई विस्फोट की घटना पर इजरायल से जवाब मांगने का फैसला किया है। विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
उन्होंने कहा, “यदि यह ज्ञात हो जाता है कि इजरायल की सरकार जिम्मेदार है और इस घटना के पीछे उसी का हाथ है, तो उसे जवाबदेह ठहराया जायेगा। इसके बाद इजरायल सरकार को पता चलेगा कि उन्होंने कितना मूर्खतापूर्ण काम किया है। ईरान को परमाणु मुद्दों पर बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर कुछ कहना होगा।”
ये भी पढ़ें : लेख : गुजरात में अस्पतालों के बाहर गुजरात मॉडल खोज रहे हैं गुजरात के लोग, मिल नहीं रहा : रवीश कुमार
जरीफ ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ वार्ता के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि नतांज संयंत्र जल्द ही यूरेनियम संवर्धन के लिए अगली पीढ़ी के सेंट्रीफ्यूज से लैस किया जायेगा।