कल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में हुए घमासान मैच में विराट कोहली की टीम को हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 रनों से मात दी।
आरसीबी के सामने जीत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 147 रनों के लक्ष्य रखा था। लेकिन आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में 141/6 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में जीत के लिए आरसीबी को 12 रनों की जरूरत थी, लेकिन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बड़ी चतुराई से पारी की उस आखिरी गेंद पर उन्होंने कॉलिन डि ग्रैंडहोम को बोल्ड कर दिया।
गौरतलब है की टी-20 क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल माना जाता हो, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद लगातार इसे गलत साबित कर रही है।
उसके गेंदबाजों ने एक बार फिर गेंदबाजी के दम पर मैच जीतकर दिखलाया है। आरसीबी को पांच रनों से हराकर टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया।
147 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी का स्कोर एक समय 10वें ओवर की चौथी गेंद तक 74/2 रन था। लेकिन, उस ओवर में शाकिब अल हसन की पांचवीं गेंद पर जब विराट में शॉट मारा तो पलक झपकते ही यूसुफ पठान ने अपने दाएं हाथ को आगे किया और शॉर्ट थर्ड मैन पर एक हाथ से बेशकीमती कैच उनके हाथ लग गया।
इस कैच के बाद इरफान पठान, जो उस वक्त कमेंट्री बॉक्स में नहीं थे, अपने बड़े भाई के इस हैरतअंगेज कैच पर इतना ज्यादा खुश हुए कि उन्होंने ट्वीट कर पूछ ही लिया- ये कैच था या आम तोड़ा है??
यूसुफ पठान ने यह कैच लपक कर इस आईपीएल में आरसीबी की उम्मीदों को मानो खत्म कर दिया। विराट के आउट होने के बाद आरसीबी ने अपनी लय खो दी।