मुंबई: आईपीएल का सीजन चल रहा है और लोगों पर इसका जादू सर चढ़ कर छाया हुआ है। आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार अपने छोटे स्कोर का बचाव करने में कामयाबी हासिल कर रही है। सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर कम स्कोर बनाने के बाद जीत दर्ज करने में सफल रही।
कल इस कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब मैदान में आमने सामने आये। सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार रात मैच में 133 रन बनाये। वहीँ किंग्स इलेवन के सामने इतने रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब को 119 रनों पर समेट दिया। इससे पहले सनराइजर्स के सामने मुंबई इंडियंस भी फेल रहे थे और 119 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 87 रनों पर लुढ़क गए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद के इस सफर में 19 साल के अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान और पंजाब के 27 साल के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 9-9 शिकार किए हैं. हैदराबाद ने अब तक जिन 5 मैचों में जीत हासिल की है, उनमें सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने 15 विकेट ( 8 और 7) निकाले हैं. साथ ही हैदराबाद ने जिन 2 मुकाबलों को गंवाया उनमें कौल और राशिद को क्रमश: 1 और 2 विकेट ही मिल पाए थे।
सनराइजर्स फिलहाल 7 मैचों में 5 मैच जीत के साथ 10 अंक अर्जित कर चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के भी इतने ही अंक हैं। लेकिन, बेहतर नेट रन रेट के आधार पर चेन्नई टॉप पर है. जबकि हैदराबाद दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर है।