नई दिल्ली : आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस (23 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान संजू सैमसन की नाबाद 42 रन की धैर्यपूर्ण पारी से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल 14 के मुकाबले में शनिवार को छह विकेट से हराकर पांच मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
राजस्थान ने कोलकाता को 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 18.5 ओवर में चार विकेट पर 134 रन बनाकर जीत अपने नाम की। कप्तान इयान मोर्गन की कोलकाता टीम को इस हार के साथ पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह तालिका में आठवें औरअंतिम टीम स्थान पर खिसक गयी है।
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
सैमसन ने 41 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन की मैच विजयी पारी खेली। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 17 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 22 रन बनाये। शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर 22 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। डेविड मिलर 23 गेंदों में एक चौके की मदद से 24 रन बनाकर सैमसन के साथ नाबाद पवेलियन लौटे। राजस्थान अब पांच मैचों में दूसरी जीत हासिल कर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है।
इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। कोलकाता के बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत करते हुए छह ओवर के पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 25रन बनाये। शुभमन गिल 19 गेंदों में एक चौके के सहारे मात्र 11 रन बनाकर जोस बटलर के सीधे थ्रो पर रन आउट हुए।
नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 21 रन जोड़े। राणा ने चेतन सकारिया की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा दिया। राणा ने 25 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये। सुनील नारायण ने सात गेंदों में एक चौके के सहारे छह रन बनाये और वह जयदेव उनादकट की गेंद पर यशस्वी जायसवाल के हाथों बेहतरीन कैच के जरिये आउट हुए।
कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी ने सीधा शॉट खेला और गेंद नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोर्गन के बल्ले से टकरा गयी और क्रिस मौरिस ने गेंद को उठाकर मोर्गन को रन आउट कर दिया। मोर्गन ने कोई गेंद नहीं खेली और उनका खाता भी नहीं खुला।
राहुल त्रिपाठी ने 26 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाये और मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर रियान पराग के हाथों कैच आउट हुए। नए बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने सात गेंदों पर एक छक्का लगाया और क्रिस मौरिस की गेंद पर डेविड मिलर को बॉउंड्री पर आसान कैच दे बैठे। रसेल ने सात गेंदों पर एक छक्के के सहारे नौ रन बनाये।
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
पारी के इस 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक को चेतन सकारिया ने लपक लिया। कार्तिक ने 24 गेंदों पर 25 रन में चार चौके लगाए।
पिछले मैच में आतिशी नाबाद अर्धशतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने मौरिस के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर पराग को कैच थमा दिया जबकि शिवम मावी आखिरी गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। कमिंस ने छह गेंदों पर 10 रन में एक छक्का लगाया। मावी के बल्ले से सात गेंदों में पांच रन निकले। राजस्थान की तरफ से मौरिस ने अपने चार ओवर में मात्र 23 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके।