नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ यहां शनिवार को आईपीएल 14 के 18वें मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा है कि उनके गेंदबाज पिछले कुछ मैचों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए उनके पास काफी विकल्प मौजूद रहते हैं।
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
सैमसन ने मैच समाप्ति के बाद कहा, “मैं कप्तानी का बहुत आनंद ले रहा हूं। इस मैच में खिलाड़ियों की आंखों में प्रतिस्पर्धा का जुनून दिख रहा था। क्रिस मॉरिस बड़े बल्लेबाजों को आउट करना चाहते थे और उन्होंने ऐसा किया। मैं जिस तरीके से खेला वह परिस्थिति की मांग थी। मैंने पिछले सत्रों से यही सीखा है। अगर आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और आपके तेज अर्धशतक लगाने के बावजूद टीम न जीते तो आपको बुरा लगता है।”
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
चेतन सकरिया के लिए पूछने पर सैमसन ने कहा, ”सकारिया एक बहुत ही अलग तरह के व्यक्ति हैं। वह मैदान के अंदर और बाहर बहुत खुश रहते हैं और बहुत शांत स्वभाव के हैं। उम्मीद है कि वह भविष्य में हमें और मैच जिताएंगे।”