नई दिल्ली : पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2021 शुरू होने के पहले अच्छी खबर आई है, दिसंबर से चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेलने वाले मोहम्मद शमी टीम की ओर से पहले मैच में उतर सकते हैं, शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कलाई में चोट लगी थी.
इस कारण उन्हें दौरा बीच में छोड़कर आना पड़ा था, पंजाब को मौजूदा सीजन में पहला मैच 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से खेलना है, टी20 लीग की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
कोच अनिल कुंबले ने कहा मेरी जानकारी के अनुसार शमी अभी अच्छे हैं, उन्हें 12 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच में प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है,’ उन्होंने कहा कि वे जल्द क्वारंटाइन से बायो-बबल में आ जाएंगे.
मुझे पता है कि उसने चोट के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन वह अच्छा कर रहा है, हम उसके लिए कुछ प्रैक्टिस मैच की तैयारी कर रहे हैं, इसके बाद वे पहले मैच में उतरेंगे.
ये भी पढ़ें :यूपी पंचायत चुनाव : चार चरण में होंगे पंचायत चुनाव, 15 अप्रैल को होगा पहले दौर का मतदान
चोट के बाद मोहम्मद शमी ने पिछले महीने एनसीए में हल्की ट्रेनिंग शुरू की थी, पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 लीग में शमी का प्रदर्शन अच्छा रहा था, उन्होंने 14 मैच में 20 विकेट लिए थे, उनका स्ट्राइक रेट लगभग 16 का था.
ऐसे में वे टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं, आईपीएल से ही वे मैदान पर वापसी करेंगे, क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है.