नई दिल्ली : तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ यहां बुधवार को आईपीएल 14 के 15वें मुकाबला में हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि क्रिकेट का खेल वाकई चमत्कार ही है। यकीनन पावरप्ले के बाद हम जिस स्थिति में थे वहां से हमने यह नहीं सोचा था कि हम मैच में इतना करीब पहुंचेंगे जितना हम पहुंचे।
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
मोर्गन ने मैच के बाद कहा, “आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक ने एक साझेदारी की और यहां की पिच पर साझेदारी को राेकना बहुत मुश्किल होता है, क्योेंकि क्रीज पर जमे हुए खिलाड़ी यहां की परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा उठाते हैं। इसके बाद पैट कमिंस ने जिस तरह से क्रिकेट खेला उसने हमें अंत तक मैच में बनाए रखा।
हमारे मध्य और निचले क्रम से जबरदस्त फाइटबैक देखने को मिला, जिसके बारे में सब बात करते हैं। शुरुआती पांच ओवरों में हमारी बल्लेबाजी खराब रही। अगर हमने एक साझेदारी बनाई होती और इन शुरुआती ओवरों का फायदा उठाया होता तो हम बीच के ओवरों में जाते-जाते एक मजबूत स्थिति में होते।
खैर नए मैदान और विभिन्न चुनौतियों में खेल कर अच्छा लगा। हमारी बल्लेबाजी पर वापस अगर नजर घुमाई जाए तो मुझे नहीं लगता कि इसमें बहुत बड़ी त्रुटि थी, लेकिन हमें अगले मैच में अपने गेंदबाजों को लेकर थोड़ा विचार विमर्श करना होगा।”
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
केकेआर के कप्तान ने कहा, “220 का लक्ष्य मिलना और दूसरी पारी में शुरुआती पांच विकेट बहुत जल्दी गिरने के बावजूद उसके करीब पहुंचना प्रशंसनीय है। योजना के क्रियान्वयन को लेकर गेंदबाजों के साथ बातचीत करनी होगी। यह जीत और हार में बड़ा अंतर खड़ा करता है, इसलिए इस ओर ध्यान देना होगा।
आंद्रे रसेल जब इस तरह के फॉर्म में होते हैं तो वह किसी भी टूर्नामेंट में अपने दम पर मुकाबले जिता सकते हैं, खासतौर पर तब जब वह गेंद को इस तरह से मार रहे हों। यह हमारे लिए बहुत अच्छा है कि वह इस तरह के फॉर्म में हैं, लेकिन यह निराशाजनक है कि हम में से कोई भी खिलाड़ी उनकी मदद नहीं कर सका, जिससे यकीनन रसेल निराश होंगे।”