नई दिल्ली : चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी सोमवार को भारत से और 38 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच और मीडिया सोमवार को मालदीव से स्वदेश लौट जाएंगे।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
कई कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव रहने के बाद हसी मालदीव में अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ नहीं जुड़ पाए थे। लेकिन गुरूवार रात उनका टेस्ट नेगेटिव आ गया। उन्हें अब एक कमर्शियल उड़ान से दोहा के रास्ते ऑस्ट्रेलिया लौटने के लिए मंजूरी मिल गयी है।
ये भी पढ़ें : लेख : टीके की खोज करने वाले ‘हमारे वैज्ञानिक’ कौन हैं, टीके निर्यात हुआ या मदद के तौर पर गया : रवीश कुमार
पैट कमिंस, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ और माइकल स्लेटर सहित बड़ा ऑस्ट्रेलियाई दल मालदीव से सीधे सिडनी में होटल क्वारंटीन में पहुंचेगा। बीसीसीआई की चार्टर उड़ान ऑस्ट्रेलिया की वायु सीमा में प्रवेश करने के बाद एक बार पर्थ में रुकेगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन और राज्य तथा संघीय सरकारों के बीच बातचीत के बाद क्रिकेटरों, कोचों और मीडिया की वापसी सुनिश्चित की गयी है।