नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (124) के शानदार और आतिशी शतक से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले में रविवार को एकतरफा अंदाज में 55 रन से पराजित कर दिया।
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
राजस्थान ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि नए कप्तान केन विलियम्सन की कप्तानी में उतरी हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 165 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
राजस्थान की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और वह तालिका में छठे स्थान पर आ गया है। दूसरी तरफ हैदराबाद को सात मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और वह तालिका में आठवें और अंतिम स्थान पर है।