टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में विकेट-कीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे केएल राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करनी है।
राहुल टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनों की कप्तानी में खेल चुके हैं और दोनों की कप्तानी से काफी कुछ सीखा भी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बड़ा रूप ले रहा कोरोना, आज 2700 से अधिक नए मरीज मिले,अब तक 1.82 लाख लोग संक्रमित
धोनी और विराट की कप्तानी में खेलने का फायदा उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभालते हुए मिल सकता है। विराट और धोनी से कप्तानी स्किल्स सीखने को लेकर राहुल ने कहा, ‘पिछले 10 साल में ये दोनों सबसे इंस्पाइरिंग लीडर्स और क्रिकेटर्स हैं अपने देश के।
दोनों की कप्तानी में खेलने का मुझे मौका मिला और काफी कुछ सीखने को मिला। दोनों अलग-अलग तरह से टीम की अगुवाई करते हैं, लेकिन एक बात दोनों में कॉमन है, जिस पैशन के साथ दोनों अपने देश और टीम के लिए खेलते हैं।
जीतना और टीम को लेकर आगे बढ़ना ऐसी चीज है जो मैं अपनी टीम के साथ भी करना चाहूंगा। अपनी टीम से मैं बेस्ट प्रदर्शन कराना चाहूंगा और कोशिश करूंगा कि फ्रंट से लीड कर सकूं। पूरी कोशिश करूंगा की टीम एक परिवार की तरह महसूस करे, एक-दूसरे की मदद करें सब और एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाएं। इस तरीके से कोई भी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।’
ये भी पढ़ें: ‘एक्ट ऑफ गॉड’ वाले बयान पर बिफरे चिदंबरम, मानव निर्मित आपदा के लिए भगवान को दोष मत दो
4 सितंबर को जारी होगा आईपीएल शेड्यूल
IPL 2020 का शेड्यूल 4 सितंबर को जारी किया जा सकता है। एबीपी की खबर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि आईपीएल के शेड्यूल की घोषणा 4 सितंबर को होगी। आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है।
कोविड-19 महामारी के चलते इस बार आईपीएल यूएई में आयोजित किया जा रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को छोड़कर बाकी टीमें आईपीएल के लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर चुकी हैं। खुद राहुल भी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।